शासकीय आईटीआई में प्रवेश हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ : अंतिम तिथि कल
यश भारत शहपुरा। प्राचार्य शासकीय आईटीआई डिंडोरी ने बताया कि शासकीय आईटीआई में सत्र 2024 में ऑनलाइन प्रवेश मध्यप्रदेश स्थित शासकीय आईटीआई में संचालित एनसीवीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी इंटरनेट के माध्यम से अपने स्तर से अथवा एमपी ऑनलाइन के अधिकृत सहायता केन्द्रों से अथवा मध्य प्रदेश स्थित किसी भी कियोस्क https:// mpiticounselling.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश विवरणिका कौशल विकास संचालनालय की वेबसाइट dsd.mp.gov.in पर उपलब्ध है। जिले में संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था डिंडोरी, शहपुरा, अमरपुर, समनापुर, मेहदवानी, बजाग तथा करंजिया में विभिन्न ट्रेड़- इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, कम्प्यूटर आपरेटर प्रोग्रामिंग एण्ड असिस्टेंट, स्वीइंग टेक्नालाजी, सोलर टेकनीशियन, टर्नर, मैकेनिक डीजल में न्यूनतम योग्यता दसवी उत्तीर्ण एवं स्वीइंग टेक्नालाजी (सिलाई) तथा ड्रेस मेकिंग हेतु न्यूनतम योग्यता 8वी उत्तीर्ण के आधार पर प्रवेश की कार्यवाही संपादित होना है। जिला स्तरीय आईटीआई डिंडोरी में DST के अंतर्गत नवीन व्यवसाय “फूड प्रोडक्शन जनरल” प्रारंभ किया गया है।
जिसमे प्रतिष्ठित होटलों में कार्य करें तथा फूड प्रोसेसिंग से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा। आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग 11 जुलाई 2024 से प्रारंभ होकर अंतिम तिथि 17 जुलाई 2024 है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी आई.टी.आई में संपर्क करें, उक्त जानकारी प्राचार्य औद्योगिक संस्था डिंडोरी द्वारा दी गई।