शादी के लिए रिश्ता जोड़कर 2 साल तक रेप: बड़ी बहन को देखने आया था छोटी को पसंद किया
ग्वालियर में शादी के लिए रिश्ता जोड़कर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवक शादी के लिए युवती के घर उसकी बड़ी बहन को देखने गया था, लेकिन उसे रिजेक्ट कर छोटी बहन को पसंद कर लिया। इसके बाद उससे शादी का प्रस्ताव रखकर दोस्ती कर ली। दोस्ती के बाद आरोपी ने नजदीकियां बढ़ाई और होटल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
घटना इंद्रमणि नगर गोला का मंदिर की है। आरोपी कई बार युवती के साथ दुष्कर्म कर चुका है। जब भी युवती शादी के लिए कहती तो आरोपी उसकी बात को टाल देता था। अभी युवती को पता लगा कि उसने कहीं और शादी कर ली है। इस पर युवती ने गोला का मंदिर थाने में दुष्कर्म की शिकायत की है, जिस पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
MLB कॉलोनी निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि 2019 में उसकी मुलाकात इंद्रमणि नगर निवासी मयंक पुत्र नत्थूराम से हुई थी। मयंक की मेरी बड़ी बहन से शादी की बात चल रही थी। रिश्ता तय होने से पहले मयंक ने दीदी को मिलने के लिए ग्वालियर के चिड़ियाघर में बुलाया। बड़ी बहन के साथ मैं भी गई थी। मुलाकात के दौरान मयंक ने मुझे पसंद करते हुए बड़ी बहन को रिजेक्ट कर दिया और मुझसे बातचीत करने लगा।
दोस्ती कर विश्वास जीता और शादी का प्रस्ताव रखा
पीड़िता ने बताया कि बातचीत के दौरान आरोपी मयंक ने मेरा विश्वास जीता और मेरे सामने शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद कई बार घर के बाहर हम दोनों की मुलाकात भी होने लगी। 2019 में ही वह मुझे जोधपुर लेकर गया और वहां पर एक होटल में शादी का वादा कर मेरे साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि जोधपुर से हम दिल्ली गए। यहां भी मयंक ने एक होटल में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़िता ने बताया कि जब भी मैं शादी का दबाव बनाती तो वह पहले अपने बड़े भाई की शादी होने की बात कहकर टाल जाता था। इसी बीच पीड़ित युवती के पिता का देहांत हो गया। जब पिता की मौत के गम से उभरी तो पता लगा कि जिससे शादी करने के सपने देख रही थी] उसने एक अन्य युवती से शादी कर ली है। अपने साथ धोखा का पता चलते ही युवती ने गोला का मंदिर थाने में मामले की शिकायत की। थाना प्रभारी गोला का मंदिर दिनेश सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी नहीं पकड़ा गया है।