शादी का झांसा देकर नाबालिक को ले गया था पूना , साइबर सेल की मदद से पुलिस ने किया दोनों को दस्तयाब

जबलपुर यश भारत/शहपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली नाबालिक को एक नाबालिक द्वारा उसके साथ शादी करने का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसाया और पुणे ले गया जहां पर या दोनों पहुंचे ही थे कि साइबर सेल की मदद से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को दस्तयाब करने के बाद थाने लेकर आई जहां प्रारंभिक कार्यवाही के उपरांत नाबालिक का अपहरण करने वाले को प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत बाल न्यायालय भेजा गया उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं पाटन एसडीओपी सारिका पांडे द्वारा शहपुरा थाने में पदस्थ एएसआई रजनीश भदौरिया आरक्षक विजय बरकडे एवं महिला आरक्षक विशाखा की दोनों नाबालिक को दस्तयाब करने में अहम भूमिका रही/
इस संबंध में पुलिस ने जानकारियों बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिक को गांव का ही रहने वाला नाबालिक उसे बहला-फुसलाकर शादी करने का झांसा देकर 22 मार्च को अपने साथ भगाकर पूना ले गया था इधर नाबालिक जब काफी समय तक अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों को इस बात की चिंता हुई और उनके द्वारा उसकी तलाश शुरू की गई किंतु जब कहीं भी नाबालिक का सुराग नहीं लगा तो पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा और पुलिस को इस घटनाक्रम से अवगत कराते हुए शिकायत दर्ज कराई गई पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल की मदद से वह पूना पहुंची जहां से दोनों को दस्तयाब कर थाने ले आई पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की गई/