जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

शादी एवं नौकरी लगाने का झांसा देकर युवती से धोखाधड़ी : आरोपी पुलिस गिरफ्त मे, डूंडा सिवनी पुलिस की कार्यवाही

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

सिवनी यश भारत-जिले की डूंडा सिवनी पुलिस ने शादी एवं नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। डूंडा सिवनी थाना प्रभारी किशोर बाम्हनकर ने आज 3 बजे जानकारी देते हुए बताया किसानों की। थाना डूंडासिवनी में 12 मई को शिल्पा मर्सकोले ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

 

जिसमे कहा था की सूरजलाल टेकाम निवासी जिला मेटा तहसील परसवाडा थाना रूपझर जिला बालाघाट ने शादी करने एवं नौकरी लगाने का झांसा देकर उसके परिवार से ऑनलाइन एवं केश के माध्यम से अलग अलग समय में करीव 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। रिपोर्ट पर व्यक्ति के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशन में टीम गठित कर फरार आरोपी सूरजलाल देकाम पिता अम्मीलाल टेकाम उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम लीलामेटा ककई टोला थाना रूपझर जिला बालाघाट को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। और बताया की धोखाधडी से प्राप्त किये पैसो से बुलेरो वाहन एवं जमीन सहित अन्य सामग्री खरीद लिया। जिसके बाद पुलिस ने क्रय की गयी बुलेरो बाहन रजिस्ट्रेशन क्र MP-50-ZD-2297, बुलेरो वाहन की आरसी, कीमत करीबन 13,75,000/-रुपये, बैहर में स्थित 1500 वर्ग फिट के प्लाट की रजिस्ट्री के कागजात कीमत 5,70,000/- रुपये, एक नग मोबाइल कीमत करीब 10,000/- रुपये एवं 2,000/- रुपये जप्त किये। सभी की कीमत लगभग 19,57,000/- रुपये बताई जा रही है। इस स कार्यवाही में निरीक्षक किशोर वामनकर, उपनिरक्षक अर्पित भैरम, आरक्षक शेखर बघेल, कृष्णकुमार भालेकर, संजय भलावी सहित अन्य पुलिकर्मी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button