शातिर तस्कर किराए के मकान में भूसे में छुपा देता था माल : पुलिस ने 3 लाख का गांजा किया बरामद, दोनों गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। गांजा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए क्राईम ब्रांच एवं थाना कुण्डम की टीम ने 2 तस्करों को रंगे हाथों दबोचकर करीब 3 लाख रूपये का गांजा जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी किरायदार और मकान मालिक है। किरायदार गांजा की खेप लाता था और आरोपी के मकान में भूसे वाले कमरे में छुपा देता था।
थाना प्रभारी कुण्डम प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि चौकी बघराजी के ग्राम जमुनिया बंदिया में आनंद वाशिमकर मकान मालिक रतन सिंह मरावी के घर का कमरा किराये से लेकर भूसे वाले कमरे में गांजा की खेप लाकर छिपाकर रखा है। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए जमुनिया निवासी रतन सिंह मरावी के घर दबिश दी। गयी जहाँ मकान मालिक रतन सिंह मरावी एंव किरायेदार आंनद वाशिमकर घर पर मिले । जब पुलिस ने तलाशी ली गयी तो भूसा वाले आधे खाली कमरे के अंदर दो बोरियों में 29 किलो 100 ग्राम गांजा मिला। जियकर कीमती 3 लाख रूपये है। आरोपी किरायेदार आंनद वाशिमकर एवं मकान मालिक आरोपी रतन सिंह मरावी द्वारा गंाजा रखने पर आरोपियों आंनद वाशिमकर उम्र 54 वर्ष निवासी महाराजपुर हाईस्कूल के पास अधारताल एवं मकान मालिक रतन सिंह मरावी उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम जमुनिया बंदिया के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया।