शहर में दिखने लगी दुर्गोत्सव की अनुपम छ्टा, कल से सड़कों पर नजर आएगा जनसैलाब, साज सजावट में होड़ के चलते दूधिया रोशनी में नहाई बारडोली
कटनी। आज नवरात्र के छठवें दिन शहर के दुर्गोत्सव की निराली छटा नजर आने लगी। ज्यादातर स्थापना स्थलों पर कल पंचमी और आज षष्ठी को मां जगदम्बे की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। स्थापना स्थलों पर साज सजावट की होड़ के चलते समूचा शहर दूधिया रोशनी में नहा चुका है। कल सप्तमी से मां के विभिन्न स्वरूपों की प्रतिमाओं के दर्शनार्थ जनसमूह सड़कों पर उमड़ने लगेगा। सप्तमी, अष्टमी और नवमी को शहर की हर सड़क पर जाम के नजारे देखने मिलेंगे।
झंडाबाजार से आजाद चौक मार्ग पर छोटे छोटे अंतराल पर विराजी मां भवानी की प्रतिमाओं और यहां की गई साज सजावट से पूरा मार्ग जगमगा रहा है। इस सड़क पर आधा दर्जन से ज्यादा प्रतिमाओं की स्थापना ने दुर्गोत्सव का प्रमुख आकर्षण ही इस स्थल को बना दिया है। झंडाबाजार व्यापारी संघ, सराफा एसोसिएशन, जवाहर चौक की समितियों ने इस पूरे घेरे को चकाचौंध रोशनी से भर देने के साथ मां जगदम्बे के मनोहारी स्वरूप की स्थापना की है, जिसे देखने कल सप्तमी से लोग सपरिवार सड़कों पर नजर आएंगे। सुभाष चौक, केसीएस में वीरू परिवार, पुराने कन्या महाविद्यालय में राजेंद्र डेऊ समिति, मिशन चौक, साधुराम में नगर निगम दुर्गोत्सव समिति, आजाद चौक, गाटरघाट रोड, गांधी स्कूल, गर्ग चौराहा, हीरागंज , सब्जी मंडी, गोलबाजार, मुड़वारा स्टेशन रोड समेत अन्य स्थलों पर आज से ही शानदार सजावट देखने मिली। शहरी क्षेत्र के साथ उपनगरीय क्षेत्रों माधवनगर, एनकेजे, आयुध निर्माणी, खिरहनी, कुठला, कृषि उपज मंडी और विश्राम बाबा समेत अन्य क्षेत्रों में प्रतिमा स्थापना के साथ सजावट की होड़ नजर आने लगी है। इस बार माता महाकाली की प्रतिमाएं ज्यादा देखने मिल रही हैं। कल से जनसैलाब उमड़ने लगेगा।