शहर के प्रमुख चौराहों पर डिफोगर मशीन प्रतिदिन चलाएॅं – निगमायुक्त प्रीति यादव

चिलचिलाती धूप से आम नागरिकों को राहत प्रदान करने निगमायुक्त के अधिकारियों को निर्देश
जबलपुर। शहर के नागरिकों को चिलचिलाती धूप से राहत प्रदान करने निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रतिदिन प्रमुख चौराहों पर डिफोगर मशीन को चलाया जाए। निगमायुक्त श्रीमती यादव ने बताया कि भीषण गर्मी और धूप को देखते हुए इस मौसम में चिलचिलाती धूप एवं डस्ट से आम नागरिकों, राहगीरों को राहत प्रदान करने शहर के प्रमुख चौराहों पर डिफोगर मशीन लगवाई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत प्रदान की जा सके।
उपायुक्त संभव अयाची एवं स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने बताया कि निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशन में शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों तीन पत्ती, ब्लूम चौक, छोटीलाइन चौराहा, एवं मालवीय चौक में लोगो को राहत प्रदान करने के लिए निगम द्वारा ख़रीदी गई डिफ़ोगर मशीन प्रतिदिन दोपहर के समय में चलायी जा रही है, जिससे लोगो को इस चिलचिलाती धूप से कुछ राहत मिल रही है।