जबलपुरमध्य प्रदेश
शहपुरा में वृद्ध का शव मिलने के बाद हड़कंप : शराब पीने का था आदि, जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। शहपुरा पंप हाउस के पास एक वृद्ध का शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर,मर्ग कायम करते हुए विवेचना में लिया है। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि वृद्ध शराब पीने का आदि था और यही पड़ा रहता था। उसकी मौत कैसे हुई, अब पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि अमित सिंह तोमर निवासी वार्ड नम्बर 4 ने बताया कि वह शराब कम्पनी में मंडी गेट के पास शराब अहाता चलाता है । मोहन सिंह महरोलिया 65 वर्ष निवासी रामपुर गोरखपुर का लगभग 6 वर्ष पूर्व से मंडी गेट के पास रहता था जो शराब पीने का आदि था । जिसकी पम्प हाउस के पास मौत हो गयी है मृतक अधिक शराब पीने का आदि था।