शहपुरा नगर के सीसीटीवी कैमरे बने शोपीस : नगर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें
यश भारत शहपुरा । सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए शहर के प्रमुख चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए हैं लेकिन सीसीटीवी कैमरे शोपीस बनकर रह गए हैं। इनकी मरम्मत कराने में पुलिस महकमा उदासीन बना हुआ है। ऐसे में शहर में कोई बड़ी वारदात हो जाए तो अपराधियों को शिनाख्त करना पुलिस के लिए मुश्किल हो जाएगा।
जिस उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरे लगाए थे, उसका मकसद पूरा नहीं हो पा रहा है। शहपुरा नगर में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा नगर के मुख्य बस स्टैंड चौराहा, उमरिया नाका चौराहा, बटौंधा चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। लेकिन इसमें से पूरे के पूरे कैमरे जमीन या आसमान की ओर निगहबानी कर रहे है। लेकिन यह वर्तमान में खराब पड़े हुए हैं।
नगर में लगातार बड़ रहे चोरी की वारदात
जिला के शहपुरा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही है लेकिन शाहपुरा पुलिस हाथ अभी भी खाली है यदि सीसीटीवी कैमरे जो की तीसरी आंख मानी जाती है यह चालू होती तो कहीं ना कहीं इन चोरों का कुछ तो सुराग लग सकता था लेकिन जब इस सीसीटीवी कैमरे की जिम्मेदारी को लेकर पुलिस थाना शहपुरा की जिम्मेदार अधिकारी से बात की गई तो उनके द्वारा गोल-गोल जवाब देते हुए नजर आए और अपने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए यह कह दिया गया कि यह जिम्मेदारी नगर परिषद की है जब नगर परिषद के अधिकारी से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी सुरक्षा को लेकर बात की गई तो उनके द्वारा भी यह कह दिया गया कि यह जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है जब इस तरह के जिम्मेदार अधिकारी अपने जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ेंगे तो जनता की सुरक्षा क्या होगा।
नगर में लगातार मोटरसाइकिल होंडा कंपनी की हुई रही चोरी
शहपुरा थाना में लगातार मोटरसाइकिलों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज हो रही है और अभी तक शहपुरा पुलिस के हाथ चोरों से काफी दूर है।