शहनाइयों के बीच पसरा मातम : दो मासूम बच्चों की गड्ढे में डूबने से दर्दनाक मौत……. क्षेत्र में आक्रोश

रीवा l”रीवा जिले के लौर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहां पानी से भरे एक गहरे गड्ढे में डूबकर दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। यह घटना ग्राम पंचायत कनकेसरा की है, जहां घर में शादी का माहौल था तभी 8 वर्षीय और 10 वर्षीय मासूम बच्चे खेलते हुए गड्ढे में समा गए l अब गांववालों में शोक और आक्रोश है।
यह दर्दनाक हादसा हुआ है लौर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कनकेसरा में, जहां ग्रामवासियों के अनुसार बिछिया नदी के पास सालों पहले पंचायत द्वारा मिट्टी खुदाई का कार्य कराया गया था। यह गड्ढा करीब 25 से 30 फीट गहरा है, जिसमें बरसात और नलजल योजना का पानी लगातार भरता रहता है। वर्तमान समय में भी इसमें करीब 20 फीट तक पानी भरा हुआ है।
18 अप्रैल को गांव निवासी कमलेश सेन का 8 वर्षीय पुत्र अमन सेन और उसका 10 वर्षीय भांजा पूरव सेन, खेलते-खेलते नदी किनारे पहुंचे और अनजाने में इस गहरे गड्ढे में फिसल गए।
“घर में शादी थी, सब लोग व्यस्त थे। जब बच्चे देर शाम तक नजर नहीं आए तो उनकी तलाश शुरू हुई। पूरी रात ढूंढते रहे लेकिन नहीं मिले। अगले दिन दोपहर में गड्ढे में दोनों के शव तैरते हुए दिखाई दिए।”
घटना की सूचना तत्काल सरपंच द्वारा लौर पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए मऊगंज स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों की मांग है कि इस गहरे गड्ढे को सुरक्षित करने के लिए चारों ओर जाली या दीवार लगाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों।
“एक और मासूम जिंदगी लापरवाही की भेंट चढ़ गई। अब सवाल यह है कि क्या पंचायत और प्रशासन ऐसी जगहों को चिन्हित कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेगा?