जबलपुरमध्य प्रदेश

शव जलाने जगह की कमी, सरकारी भूमि पर लहलहा रहीं फसलें… पढ़ें पूरी खबर

 

नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा यशभारत। तेंदूखेड़ा क्षेत्र में विभिन्न ग्रामों में पूर्व से आरक्षित विभिन्न मदों की भूमि के साथ साथ सैकड़ों एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा बनें हुए हैं। जिसमें कब्जा धारी अपने निजी उपयोग के साथ साथ फसलें उपजा रहें हैं तथा गांव के लोगों के सार्वजनिक उपयोग शासकीय कार्यालयों यहां तक की शवदाह करने के लिए जमीन का टोटा बना हुआ है।

इस विषय को पूर्व में राजस्व विभाग के अधिकारियों को एक लिखित शिकायत भी दी गई थी लेकिन आज तक इस दिशा में कोई उचित कार्यवाही नहीं हो सकी है। ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत टेकापार के अंतर्गत सामने आया है जहां पर अधिकृत रुप से ग्राम पंचायत के राजस्व रिकॉर्ड में लगभग 50 एकड से अधिक जमीन शासकीय रुप से विभिन्न मदों में दर्ज है लेकिन 10,15 एकड़ जमीन को छोड़कर शेष भूमि पर लोगों का कब्जा बना हुआ है। इसमें खेल ग्राउंड,पुराना तालाब, हाईस्कूल भवन, सरकारी अस्पताल, सामुदायिक भवन, खेरापति मंदिर के सामने चौराहे, पर अतिक्रमण, मुक्ति धाम में अतिक्रमण बना हुआ है। यहां तक कि वर्तमान में ग्राम पंचायत भवन बहुत ही संकीर्णता में बना हुआ है। आने वाले समय में नया भवन बनाने के लिए जगह की आवश्यकता होगी तब जमीन कहां से लेकर आयेंगे। इतना ही नहीं गांव के लोगों ने प्रधानमंत्री आवास के लिए भी स्वीकृत हितग्राहियों ने स्वयं जमीन खरीद कर आवास बना लिए हैं लेकिन सरकारी जमीन ना तो खाली की और ना छोडऩे को तैयार हैं। राजस्व अधिकारियों को चाहिए कि तत्काल प्रभाव से उक्त शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराया जायेl

इनका कहना है……

हमारी ग्राम पंचायत में लगभग 52 एकड शासकीय भूमि है इसमें से 13 14 एकड भूमि मंदिर के लिए तथा 3 4 एकड़ भूमि खेल मैदान के लिए फिर कुछ वृक्षारोपण में निकल गई शेष भूमि पर अतिक्रमण बना हुआ है। सड़कों के बाजू से खाली पड़ी जमीन पर लोग अपनी सुविधानुसार कहीं बाहन खड़ा कर लेते हैं तो कंडे थापा करते हैं ऐसी स्थिति में आवागमन में परेशानी हुआ करती है। शवदाह के लिए जगह की संकीर्णता बनीं हुई है तथा आने वाले समय में नया ग्राम पंचायत भवन कहां बनायेंगे अभी हाल ही में एसडीएम कार्यालय में अतिक्रमण हटाने को लिखित आवेदन भी दिया है।

नारायण प्रसाद मेहरा,सरपंच ग्राम पंचायत टेकापार

आपके द्वारा यह विषय हमारे संज्ञान मे लाया जा रहा है। तत्काल प्रभाव से मैं इसकी जांच करवा लेती हूं। इसके उपरांत ही उचित कार्यवाही की जायेगी।

संघमित्रा गौतम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तेंदूखेड़ा

Related Articles

Back to top button