शराब दुकान से 45 हजार चोरी, गोहलपुर में टूटा ताला : वारदात सीसीटीव्ही में कैद, शराब की दो बॉटल भी ले उड़े चोर

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। आरोपी दुकान में लगे सीसीटीव्ही में कैमरे में कैद हो गए हैं। चोर गल्ले से नगदी और शराब की बॉटल लेकर फरार हो गए। संजीवनी नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
संजीवनी नगर पुलिस के मुताबिक पटेल स्वीट्स के बाजू में मेन रोड अंग्रेजी शराब दुकान है। दुकान के कर्मचारी दुकान बंद करके घर चले गए थे। देर रात करीब 3 से 4 के बीच एक चोर सामने के दरवाजे से ताला तोड़कर अंदर घुसा और दुकान के गल्ले में रखें करीब 40 से 45 हजार रुपए नगद और शराब की 2 बोतल चुरा ले गया।
पूरी वारदात दुकान के सीसीटीवी में कैद
दुकान के सेल्समैन नया नगर पांडव कॉलोनी निवासी अमर कुशवाहा (27) ने चोरी का मामला दर्ज कराया है। दुकान मैनेजर बबलू शिवहरे के मुताबिक शाम छह बजे के बाद का गल्ला दुकान में ही रख दिया था। चोरी की ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस हुलिए के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है।
त्रिमूर्ति नगर में टूटा ताला
तो वहीं थाना गोहलपुर अंतर्गत त्रिमूर्ति नगर में एक घर का ताला तोड़कर चोरी अंदर घुसने का प्रयास कर रही रहे थे कि तभी आवाज सुनकर आए पड़ोसी को देखकर चोर रफूचक्कर हो गए। जानकारी अनुसार लकी उपाध्याय ने बताया कि कल रात घर सूना था, तभी चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ दिया। गनीमत यह रही कि पड़ोसियों के आ जाने से चोर भाग गए। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।