शराब तस्कर पर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई :35 हजार की अंग्रेजी शराब बिक्री के लिए रखी थी; पहुंच गई पुलिस

जबलपुर यश भारत| शराब तस्कर पर बुधवार की दरमियानी रात क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोसमघाट के पास 35 हजार की अंग्रेजी शराब जप्त की है आरोपी बड़ी बेबाकी से रोड के किनारे शराब बेचने के लिए रखे था लेकिन मौके पर पुलिस पहुंच गई पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है|
एडिशनल एसपी गोपाल खांडेकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दरमियानी रात सूचना मिली कोसमघाट में शराब की बड़ी खेप उतारी गई है जो तस्करी कर बाहर से लाई गई थी सूचना के बाद बरेला पुलिस के साथ टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई कर घेराबंदी की गई|
-7 पेटी की गई जप्त
जानकारी अनुसार अमले ने कोसमघाट पहुंचकर आरोपी सनी उर्फ संदीप कुमार को दबोच कर मौके से 7 पेटी शराब जप्त की गई है पकड़ा गया आरोपी भर्ती पुर का रहने वाला है जो इस गोरखधंधे से लंबे समय से जुड़ा हुआ है अभी तक जानकारी में खुलासा हुआ है किस काम में शराब तस्कर का पूरा रैकेट है जिसका पुलिस जल्दी खुलासा करेगी|







