जबलपुरमध्य प्रदेश
शराब तस्कर ग्राहक का कर रहे थे इंतजार, पहुंच गयी पुलिस : 360 पाव देशी शराब जब्त
जबलपुर, यशभारत। बेलबाग के रामलीला मैदान में पुलिस ने 2 शराब तस्करों को दबोचकर 360 पाव देशी शराब जब्त की है। आरोपी बोरी में शराब लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ जारी है।
थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट ने बताया कि सूचना मिली कि रामलीला मैदान के पीछे नाला किनारे 2 बदमाश बोरी में भारी मात्रा में शराब लिये ग्राहक केा बेचने के लिये खड़े हैं । जिसके बाद दबिश देकर प्रकाश उर्फ चपटा अग्रवाल 28 वर्ष निवासी प्रताप चौक बेलबाग एंव अंकित राजपूत 33 वर्ष निवासी पारसी कब्रिस्तान के सामने घमापुर को दबोचकर 360 पाव देशी शराब कीमती लगभग 25 हजार 200 रूपये जब्त की गई है।