जबलपुरमध्य प्रदेश

शराब की लत में रिश्ते दरकिनार, मां को थप्पड़ मारा, पिट गए साले-बहनोई और सरपंच

जबलपुर,। शराब पीने के लिए पैसे देने से इनकार करने पर नशेड़ी युवक ने अपनी मां को थप्पड़ मारे। घर में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देते हुए वह भाग गया।

 

घटना के संबंध में अधारताल पुलिस ने बताया कि जयप्रकाश नगर निवासी निर्मला ओझा 65 वर्ष का बेटा चंद्रकांत शराब के नशे का आदी है। शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर वह आए दिन मां निर्मला के साथ विवाद करता था। चंद्रकांत ने मां निर्मला से शराब पीने के लिए एक हजार रुपये की मांग की। निर्मला ने शराब पीने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद आक्रोश में आए चंद्रकांत ने उनके साथ मारपीट कर दी। मां को थप्पड़ मारकर उसने घर में तोड़फोड़ कर दी और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

इधर, शराब पीने के लिए पैसे न मिलने पर एक बदमाश ने मोहल्ले में रहने वाले दो भाईयों और उनके बहनोई पर पथराव कर दिया। अधारताल पुलिस ने बताया कि गौतमनगर महाराजपुर निवासी प्रशांत पटेल 32 वर्ष अपने घर पर था। निहाल मिश्रा नामक बदमाश उसके घर के बाहर पहुंचा। गेट पर लात मारते हुए वह गालीगलौज करने लगा। आवाज सुनकर प्रशांत घर से बाहर निकला तो निहाल ने शराब पीने के लिए उससे 500 रुपये की मांग की। प्रशांत ने पैसे देने से मना किया तो गालीगलौज करते हुए निहाल ने उसके सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे प्रशांत के भाई प्रवीण, उसके बहनोई अजय लोधी पर भी उसने पत्थर बरसाए और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। प्रकरण दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। इसी प्रकार लखनवारा गांव कुंडम के सरपंच चंद्रशेखर झारिया 41 वर्ष के साथ मारपीट कर एक बदमाश ने उन्हें दो पहिया वाहन से गिरा दिया।

घटना के संबंध में कुंडम पुलिस ने बताया कि लखनवारा निवासी चंद्रशेखर खरीदी करने कुंडम बाजार गए थे। दो पहिया वाहन से रकुंडम बाजार से सरसवा मार्ग पर पहुंचे। जहां पहले से मौजूद विपुल साहू नामक बदमाश ने उनका रास्ता रोक लिया। सरपंच ने उसकी इस हरकत पर नाराजगी जताई तो वह शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। पैसे देने से इनकार करने पर विपुल ने चंद्रशेखर को वाहन से गिरा दिया तथा जातिगत रूप से अपमानित करते हुए मारपीट करने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के बीच बचाव करने पर विपुल ने चंद्रशेखर को जान से मारने की धमकी दी और वहां से चला गया। प्रकरण दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button