व्यापारी से दिन दहाडे हुई लूट का खुलासा :पिंडरईकला मे हुई थी 2,80,000 रूपये की लूट,लुटेरे गिरफ्तार…. पढ़े पूरी सनसनीखेज वारदात

सिवनी यश भारत-जिले के बरघाट थाना अंतर्गत पिंडरईकला के पास दिन दहाड़े अनाज व्यापारी से लूट करने वालो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने आज प्रेसवार्ता लेकर बताया कि 5 सितंबर को वीरसिंह पिता चैनसिंह गौतम उम्र 55 साल निवासी गोरखपुर थाना बरघाट ने बरघाट थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराया था कि जब वह बैंक से रूपये निकालकर बरघाट से गोरखपुर जा रहा था।उस समय रास्ते मे पिंडरईकला के पास मेनरोड पर 2 अज्ञात मोटर सायिकल चालको ने उसकी मोटर सायकिल को लात मारकर गिरा दिया था।और उसके सिर में हथोडी से चोट पहुंचाकर 280000 रुपये से भरा बैग लूटकर भाग गये। रिपोर्ट पर थाना बरघाट में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
थाना बरघाट एवं थाना अरी के पुलिस अधिकारियो की टीम गठित कर आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई।जांच में राजा हरदहा निवासी बम्हनी थाना बम्हनी जिला मंडला और आरोपी मंजीत सिंह ठाकुर निवासी मुगधरा थाना बम्हनी जिला मंडला का घटना स्थल पर पाए जाने की पुष्टि की गई।दोनो आरोपीयो को हिरासत में लिया गया।गहनता से पूछताछ करने पर राजा हरदाह एवं मंजीतसिंह ठाकुर के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया। और लूट किये गये रूपयो में 1,35,000 रूपये, घटना मे प्रयुक्त टी. व्ही. एस. रेडान मोटर सायकिल, 2 एंड्राइड फोन, 1किपेड फोन, 1 हथोडी को बरामद किया गया।
घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल की जांच करने पर गाडी में नम्बर प्लेट एमपी.34 एमएम. 5142 फर्जी पाया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में नशे का शौक पुरा करने के लिये लूट की घटना की वारदात करना बताया। तथा माह सितम्बर 2023 मे थाना लालबर्रा जिला बालाघाट क्षेत्र मे एवं माह मई 2024 मे थाना धनौरा जिला सिवनी में भी लूट की वारदात करना बताये है।
इस कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ललित गठरे, बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बैस, डूंडा सिवनी थाना प्रभारी किशोर वामनकर, उपनिरीक्षक आशीष खोब्रागडे थाना प्रभारी अरी, फूंदुलाल उइके, श्रीचंद मरावी, सत्येन्द्र उपाध्याय, सहायक उपनिरीक्षक सुबोध मालवीय, देवेन्द्र जयसवाल, प्रधान आरक्षक जिनेन्द्र ठाकुर, संजय यादव, आरक्षक नेपेन्द्र चौधरी, उपेन्द्र नागभिरे, आर.249 राजेन्द्र कटरे, आर. अजय बघेल, हेंमत राहंगडाले, लकेश पटले, पारस तुरकर, केशरीनंदन एडे सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।