WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

वेटरनरी में यूक्रेन दूतावास: सौभाग्य है वेटरनरी से एमओयू हुआ, जबलपुर ताजा हवा लेने आए हैं

नानाजी देशमुख विवि में अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन, शामिल हुए यूक्रेन के दूतावास

जबलपुर, यशभारत। यूक्रेन के विद्यार्थियों का सौभाग्य है कि उन्हें जबलपुर के नानाजी देशमुख विवि से शिक्षा ग्रहण करने मिलेगी। जबलपुर बहुत अच्छा शहर है, मैंने बहुत पढ़ा है जबलपुर के बारे में और बहुत से जानता हंूं। यूूक्रेन से ताजा हवा लेने जबलपुर आया हूं। यह बात नानाजी देशमुख विवि में आयोजित अंतराष्ट्रीय द्विपक्षीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए यूक्रेन दूतावास मिस्टर लेग्रो पोलिखा ने कही। उन्होंने कहा कि जबलपुर में मदन महल, मां नर्मदा, बैलेसिंग रॉक देखने लायक है। मालूम हो कि नानाजी देशमुख विवि ने यूक्रेन और न्यूयार्क यूनिवर्सिटी से एमओयू किया है।

 

कुलपति डॉ . सीता प्रसाद तिवारी निर्देशानुसार एवं यूक्रेन के दूतावास , नई दिल्ली भारत के साथ निकट सहयोगी में इंडिया सीआईएस चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री , नई दिल्ली , अंतर्राष्ट्रीय द्विपक्षीय संगोष्ठी कुलपति सभागार कक्ष में शुक्रवार दोपहर 12 बजे आयोजन किया गया । इसके पश्चात मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा पर तिलक एवं माल्यार्पण कर सभी अतिथियों का कर गरिमामयी उपस्थिति में संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ ।

WhatsApp Image 2021 11 26 at 12.21.39

मुख्य अतिथि का एच.ई मिस्टर लेग्रो पोलिखा , डॉ ज्योत्सना दुबे अध्यक्ष इंडिया सीआईएस , डॉ . आर.के .जैन पूर्व अध्यक्ष , इंडिया , डॉ . राजीव चौधरी , उपाध्यक्ष , चैंबर ऑफ कॉम इंडस्ट्री नई दिल्ली भारत द्वारा संबोधन किया गया । यूक्रेन के राजदूत लवन कोनोवालेव , वाणिज्यिक और आर्थिक प्रमुख , में यूक्रेन का दूतावास , डॉ.एन.एन. पाठक पूर्व निदेशक आईसीएआर सीआईआरबी भरत सिंह , मत्स्य पालन विभ निदेशक जीओवी . रवि बिनू कुमार एवं कुलपति द्वारा अलग अलग विषयों पर संबोधन किया गया। वि.वि. से के आदान प्रदान हेतु एक एमओयू साइन हुआ ।

DSC 0119 scaled

वेटरनरी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा
वेटरनरी कुलपति डॉ. एसके तिवारी ने कहा कि समझौता होने से वेटनरी शिक्षा में बढ़ावा मिलेगा । यूक्रेन के राजदूत उसी एमओयू के तहत फिशरी कॉलेज का निरीक्षण किया गया । मत्स्य महाविद्यालय जबलपुर के सम्मेलन कक्ष में सम्मानित अतिथियों का स्वागत कॉलेज ऑफ फिशरीज साइंस के डीन डॉ . ए . पी . सिंह द्वारा किया गया ।

DSC 0106 scaled

 

 

अतिथि व्याख्यान डॉ एनएन कुक्कुट विज्ञान में पोषण की भूमिका पर पाठक पूर्व निदेशक सीआईआरबी अतिथि व्याख्यान भरत सिंह निदेशक विभाग मत्स्य पालन मध्य प्रदेश में मत्स्य क्षेत्र के अवसरों और परिदृश्य पर मध्य प्रदेश का मछली किसानों के साथ ब डॉ . बी . डी . मंघनानी की बातचीत की गई । पोल्ट्री किसानों के साथ अतिरिक्त उप निदेशक को धन्यवाद पेषित किया गया। इस मौके अवसर पर वि.वि. के कुलसचिव डॉ . एस . के . जोशी डॉ . ए . पी . गौतम , संयुक्त संचालक , डॉ . राजेश शर्मा , अधिष्ठाता , पशु पशुपालन महाविद्यालय , अजय सिंह ठाकुर , लेखानियंत्रक , डॉ . मधु स्वामी , संचालक अनुसंधान सेवायें , डॉ . सुनील संचालक विस्तार शिक्षा , डॉ . अनिल कुमार गौर , सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी , डॉ . जी . पी . लखानी , संचालक प्रक्षेत्र अंकलक जैन , डॉ . ए . पी . सिंह , अधिष्ठाता मत्स्य , डॉ . जी . दास , परीक्षा नियंत्रक , डॉ . आदित्य मिश्रा , अधिष्ठाता छात्र कल्या कारमोरे , संपदा अधिकारी , डॉ . एस . एस . अटकरे , डॉ . एस . एम . शुक्ला , डॉ . अंजू नायक , डॉ . राखी वैश्य , डॉ . देवेन्द्र गुप् सोना दुबे , डॉ . यामिनी वर्मा एवं समस्त विभागाध्यक्ष अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button