वेटरनरी में एक दिवसीय कार्यशाला: नई तकनीकों को ग्रामीण दूर स्थल पशुपालकों तक पहुंचाने प्राथमिकता

जबलपुर। पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय में एक दिवसीय दक्षता उन्नयन कार्यंक्रम का आयोजन- नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉक्टर सीता प्रसाद तिवारी के मार्गदर्शन में पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय रीवा में एक दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि डॉ एमके अग्निहोत्री पूर्व सहायक निदेशक एवं परीक्षा नियंत्रक आईसीएआर ,नई दिल्ली ने वैज्ञानिकों एवं छात्रों को दक्षता उन्नयन की पशुपालन में महत्वता की विस्तृत व्याख्या की। जैसे सी.ए.फ.टी, समर एंड विंटर स्कूल ,फेलोशिप सहित भविष्य में उन्हें अपने विषय विशेषज्ञ में दक्षता को बढ़ाने हेतु विस्तृत जानकारी देकर प्रेरित किया। कार्यक्रम में अधिष्ठाता संकाय एमके मेहता, पूर्व अधिष्ठाता डॉ एसपी शुक्ला, संयुक्त संचालक डॉ राजेश मिश्रा, अधिष्ठाता डॉ अंजनी कुमार मिश्रा, डॉ के के एस बघेल तथा समस्त शैक्षणिक स्टॉफ मौजूद रहा।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पशुपालन के क्षेत्र में नई तकनीकों को ग्रामीण दूर स्थल पशुपालकों तक पहुंचाने की प्राथमिकता पर जोर देना था। मुख्य अतिथि डॉक्टर अग्निहोत्री ने आईसीएआर नई दिल्ली द्वारा पशु चिकित्सा एवं पशुपालन से जुड़ी विभिन्न नीतियों के साथ शिक्षण अनुसंधान एवं विस्तार की जानकारी प्रदान की साथ ही सभी प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं को भारत एवं विश्व में पशुपालन से संबंधित प्रशिक्षण में भाग लेने एवं उनकी दक्षता को निखारने में जोर देते हुए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में मिलने वाली फेलोशिप के विषय में बताया। कायज़्शाला में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कायज़्क्रम का सफलतापूवज़्क संचालन डॉ स्वतंत्र सिंह द्वारा किया गया।