वेटरनरी कुलपति ने किया पौधारोपण: हर एक छात्र को कम से कम एक पेड़ की जिम्मेदारी लेना चाहिए
जबलपुर। नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सीता प्रसाद तिवारी ने विश्वविद्यालय प्रांगण में स्थित मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय तथा पशुधन प्रक्षेत्र में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर औषधीय तथा फल के पौधे जिसमें आम, अशोक सप्तपर्णी तथा पुत्री जीवा लगाएं तथा कार्यक्रम में उपस्थित मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा पशुपालन के इंटर्नशिप छात्र-छात्राओं को वातावरण को संतुलित रखने, जलवायु परिवर्तन को रोकने तथा केवल एक धरा के महत्व को बताया और समस्त छात्र छात्राओं को आज लगाए गए पौधे तथा अन्य पेड़ पौधे जो प्रांगण में है उनकी अच्छी देखभाल करने को कहा साथ ही कहा कि हर एक छात्र को कम से कम एक पेड़ की जिम्मेदारी लेना चाहिए जिससे हम संपूणज़् धरा को सवारने में, संजोने में अपना छोटा सा योगदान दे सकें और पृथ्वी के बढ़ते तापमान के दुष्परिणामों को कम करने में सहायक हो जिससे जीवो को भी सरंक्षित किया जा सके। कार्यक्रम में अधिष्ठाता संकाय डॉ एमके मेहता ,कुलसचिव डॉ एसके जोशी , संचालक प्रक्षेश्र डॉ जी पी लखानी,अधिष्ठाता डॉक्टर ए पी सिंह ,परक्षेत्र प्रभारी डॉ एसएस कारमोरे, डॉ एसके महाजन, डॉ पी के सिग, डॉ सेहर, डॉ माधुरी शमाज़् डॉ प्रीति मिश्रा , मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय के टीचिंग एसोसिएट, छात्र- छात्राएं तथा प्रक्षेत्र के कमज़्चारी गण उपस्थित रहे कायज़्क्रम को सफल बनाने में डॉ कारमोरे, डॉ अजीत सिंह डॉ सोना दुबे तथा डॉ शिवांगी शमाज़् का महत्वपूर्ण योगदान रहा।