विद्युत विभाग की योजना में ट्रिपिंग ने लगाई सेंध: 84 गांव में 5 घंटे ठप रही बिजली

जबलपुर , यश भारत। बिजली विभाग ने हाल ही में गर्मी को देखते हुए बिजली ट्रिपिंग और अंधाधुंध विद्युत कटौती पर अंकुश लगाने के लिए योजना तैयार की थी लेकिन बावजूद इसके लगातार ट्रिपिंग और कटौती से उपभोक्ता परेशान है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बरेला परतला सिहोरा मवई हिनोतिया पडवार सहित आसपास के करीब 84 गांव में 5 घंटे बिजली गुल रही तो वही समय रहते उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है जिसके चलते उपभोक्ता परेशान है लेकिन विद्युत विभाग निर्वाध विद्युत सप्लाई लगातार देने का दावा करता है।
जानकारी अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग की बिजली सप्लाई राम भरोसे है स्थितियां यह है कि गर्मी शुरू होते ही मेंटेनेंस के नाम पर घंटों की कटौतियां की जाती है जिसके चलते उपभोक्ता परेशान होते हैं तो वही बिल पूरा वसूल किया जाता है ।
नहीं लग पा रहा अंकुश
बिजली लाइन लास, यानि आधे से ज्यादा बिजली खराब या चोरी हो रही है जिसका हिसाब-किताब ही बिजली कंपनी को नहीं मिल पा रहा है। इस लाइन लास को सालों से कम करने की कवायद हो रही है।
करोड़ों रुपये योजना पर खर्च कर इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार हुआ फिर भी लाइन लास कम होने की बजाए बढ़ चुका है। बताया जाता है कि औसत 37 फीसद से अधिक बिजली का नुकसान है जबकि 17 प्रतिशत तक इसे लाने का लक्ष्य है। कंपनी मुख्यालय के डिविजन में ही 57 फीसद तक लाइन लास बना हुआ है।