विद्यासागर काम्प्लेक्स में आईपीएल सट्टा किंग धराया : एक माह में लगवाए 8 लाख 50 हजार के दांव, साथी नाबालिग करता था मुंशी का काम
21 हजार, लेपटॉप सहित, 9 मोबाइल जब्त

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली के विद्यासागर काम्प्लेक्स में आईपीएल क्रिकेट में चैन्नई सुपर किंग्स एवं गुजरात टाइटन के बीच खेले जा रहे 20-20 क्रिकेट मैच पर दाव लगवाते हुए पुलिस ने एक आरोपी सहित नाबालिग को दबोच लिया हैै। जिनके कब्जे से 21 हजार रुपए और मोबाइल, लेपटॉप जब्त किए है। पकड़े गए आरेापियों ने बताया कि बीते एक माह में करीब 8 लाख 50 हजार का सट्टा लिख चुके है। आरोपियों के पास से जब्त रजिस्टर में लाखों का हिसाब और कॉन्टेक्ट नंबर है। जिसकी पुलिस पड़ताल कर रही है।
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि राकेश जैन निवासी विद्यासागर काम्प्लेक्स तिलक भूमि तलैया थाना कोतवाली जबलपुर अपने साथी के साथ मिलकर अपने मकान के अंदर बने कमरे में बैठकर टीव्ही, लैपटाप एवं मोबाईलों से आईपीएल क्रिकेट में चैन्नई सुपर किंग्स एवं गुजरात टाइटन के मध्य खेले जा रहे 20-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लिख रहा । जिसके बाद पुलिस ने दबिश राकेश जैन 52 वर्ष निवासी विद्यासागर काम्प्लेक्स तिलक भूमि तलैया को एक नाबालिग किशोर के साथ दबोच लिया। मौके पर कब्जे से 1 एलईडीए 1 लेपटॉप, 9 मोबाइल, नगदी 21 हजार रूपये जब्त किए है।