मध्य प्रदेश

विकासखंड रहली की ग्राम पंचायत नबलपुर में हुए उपचुनाव में भागवती के भाग्य ने दिया साथ,436 वोटों से जीता सरपंच का चुनाव*

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

सागर रहली – जनपद पंचायत रहली क्षेत्र की ग्राम पंचायत नबलपुर के सरपंच पद के लिए हुए उपचुनाव में श्रीमती भागबाई ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्रीमती हरिबाई को सीधे मुकाबले में 436 मतों के लंबे अंतर से पराजित किया।निर्वाचन अधिकारी राजेश पांडेय ने श्रीमती भागवती सौर को निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया सागर जिला अंर्तगत रहली विकासखंड की ग्राम पंचायत नबलपुर की सरपंच की असमय हुई म्रत्यु के कारण रिक्त हुए सरपंच पद के लिए 5 जनवरी को मतदान हुआ था।चार मतदान केंद्रों पर ईव्हीएम मशीनों से हुए उपचनाव की मतगणना मंगलवार को सुबह 8 बजे से तहसील कार्यालय में सम्पन्न हुई।अनुसूचित वर्ग की महिला के लिए आरक्षित सरपंच पद के लिए सम्पन्न हुए उपचुनाव में श्रीमती भगवती सौर ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्रीमती हरिबाई सौर को सीधा मुकाबले में 436 वोटों के लंबे अंतर से पराजित किया।1121 वैध मतों में से श्रीमती भागवती बाई पति भदई सौर को 775 मत प्राप्त हुए वही श्रीमती हरिबाई सौर पति कनछेदी सौर 339 को मत प्राप्त हुए।सात मत नोटा के खाते में गए।

Related Articles

Back to top button