जबलपुरमध्य प्रदेश

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे- विधायक विश्वनाथ

Spread the love

 

नरसिंहपुर यशभारत। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत केंद्र शासन की योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने जिले की 3 जनपद पंचायतों की 10 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाये गये। जनपद पंचायत चांवरपाठा की ग्राम पंचायत मदनपुर एवं भामा में विधायक विश्वनाथ पटैल ने कन्या पूजन एवं सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को भी हितलाभ वितरित किये।

विधायक श्री पटैल ने कहा कि केन्द्र शासन की योजनाओं के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाया जा सके। केन्द्र एवं राज्य सरकार की स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, उज्जवला योजना, आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, नल- जल योजना आदि महत्वाकांक्षी योजनायें पात्र लाभार्थियों को पहुंचाने तथा जागरूकता लाने सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ आसानी से पहुंच सके। विधायक श्री पटैल ने सभी नागरिकों को 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आग्रह किया कि अपने- अपने घर में दीप जलायें। इसके अलावा ग्राम, मंदिरों और अन्य स्थानों में साफ-सफाई कर पूजन- अर्चन कर भजन-कीर्तन करें। इस अवसर पर अभिलाष मिश्रा, डॉ. हरगोविंद पटेल, ठाकुर राजीव सिंह, राजेन्द्र ठाकुर, संतोष पटेल अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।

जिले में आयोजित हुए शिविरों में आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा एवं वृद्धावस्था पेंशन योजना तथा बैंकों से जुडी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, अटल पेंशन योजना एवं अटल पेंशन योजना के अलग.अलग स्टॉल लगाये गये। शिविरों के दौरान स्थानीय नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों की ई-केवायसी करने, आधार लिंकिंग, आधार अपडेशन एवं आधार रजिस्ट्रेशन के लिये भी स्टॉल लगाये गये थे। इसके साथ ही यात्रा के साथ चल रहे प्रचार रथ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सन्देश का प्रसारण किया गया। लोगों को भारत को विकसित बनाने का संकल्प भी दिलाया गया। केंद्र शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके हितग्राहियों ने अपने अनुभव भी सुनाये।

Related Articles

Back to top button
Join WhatsApp Group!