
जबलपुर।शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आनंद कृष्ण त्रिवेदी का असामयिक निधन हो गया है।वे ब्रह्मलीन श्री आदर्शमुनि त्रिवेदी जी के अनुज तथा एडवोकेट आशीष त्रिवेदी और एडवोकेट असीम त्रिवेदी के चाचा, एवं एडवोकेट अपूर्व त्रिवेदी के पूज्य पिताजी थे।उनके निधन से जबलपुर के अधिवक्ता समाज में गहरा शोक व्याप्त है।ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति दें।अंतिम यात्रा आज दोपहर 2 बजे, उनके निज निवास शतक्रतु आश्रम, दमोह नाका से ग्वारीघाट श्मशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी।







