वन विभाग के तार फ्रिंसिंग में उलझकर युवक की मौत : 6 महिने से नहीं लौटा था घर, एफआईआर
जबलपुर, यशभारत। वन विभाग के तार फ्रिंसिंग में उलझकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक करीब 6 महिने से अपने घर नहीं लौटा था। परिजनेां को जब युवक की मौत की खबर मिली तो उनका कलेजा मुंह को आ गया। जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि राजेन्द्र भवेदी 35 वर्ष निवासी शारदा मंदिर भटरा थाना बरेला ने सूचना दी थी कि वह तीन भाई हैं बड़ा भाई दशरथ मरावी 37 वर्ष लगभग 6 माह से घर नहीं आता है जहंा काम लग जाता था वहां पर रहता था एवं शराब पीकर इधर उधर घूमता था । वह घर पर था तभी पटपरा के सुंदर लाल ने फ ोन पर बताया कि दशरथ भवेदी पुरवा पटपरा देवेन्द्र शर्मा के मसरूम फैक्ट्री के पास जंगल में मृत पड़ा है। उसने जाकर देखा तो उसका भाई दशरथ भवेदी जंगल के तार फ्रिंसिंग के पास मृत पड़ा था। जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो पाया कि मृतक दशरथ भवेदी शराब पीने का आदि था जो लगभग 6 माह से अपने घर नहीं आता जाता था । देवेन्द्र शर्मा की मसरूम फैक्ट्री के पास जंगल में वन विभाग की तार फ्रिंसिंग के अंदर मृत अवस्था में पड़ा मिला जिसके वायें हाथ के पास जीआई तार फ ंसा था शरीर में करंट लगने के निशान हैं। करंट लगने से मृत्यु होना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।