जबलपुरमध्य प्रदेश

वन परिक्षेत्र पनागर में वन माफिया सक्रिय : विभाग ने लकड़ी से भरी एक और ट्रेक्टर ट्राली की जब्त , कूंद कर भागा आरोपी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

जबलपुर ,यश भारत। वन माफियाओं के हौसले सातवें आसमान पर है जिसके चलते लगातार जंगलों का सफाया किया जा रहा है जिसकी वानगी उस वक्त देखने मिली जब वन विभाग ने कार्रवाई कर दोबारा लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली का पीछा कर वाहन और लड़कियों को जप्त किया तो वही कार्रवाई के दौरान वाहन चालक कूंद कर भाग खड़ा हुआ विभाग ने मामला दर्ज कर वाहन मालिक और वाहन चालक की सर गर्मी से तलाश करने में जुटी हुई है।

 

मुख्य वन संरक्षक मध्य वन वृत्त कमल अरोरा वनमण्डलाधिकारी जबलपुर ऋषि मिश्रा उपवनमंडलाधिकारी सिहोरा एम एल बरकडे के लगातार अवैध गतिविधियों व वन अपराधों के रोकथाम सम्बन्धी निर्देशों एवं मार्गदर्शन के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी पनागर सौरभ शर्मा के दिशा निर्देशन पर परिक्षेत्र पनागर टीम द्वारा परिक्षेत्र पनागर अंतर्गत छत्तरपुर सकरी ग्राम के पास लगभग 4 घन मी. सतकठा लकड़ियों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली नम्बर – MP20HA2663 का पीछा करते हुए ट्रेक्टर ट्राली को अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया, ड्राइवर चलती गाड़ी से कूदकर भाग गया।

ट्रेक्टर ट्रॉली को लकड़ियों सहित जब्त कर डिपो पनागर लाकर खड़ा कर दिया गया है। ड्राइवर और वाहन मालिक की तलाश जारी है।

नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

कार्यवाही में प.सहायक वृत्त छत्तरपुर पन्नालाल, प.सहायक परियट शिव प्रसाद शर्मा, वनरक्षक मोहित मिश्रा, नितेश नामदेव, शैलेश गौतम, सफदर खां एवं अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu