मध्य प्रदेशराज्य
लोकायुक्त की बड़ी कर्यवाही : 6 हजार की रिश्वत लेते हुए लाइनमैन रंगेहाथ गिरफ्तार
दमोह। सागर लोकायुक्त पुलिस ने दमोह में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक MPEB लाइनमैन को 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी लाइनमैन ने एक व्यक्ति से उसकी दुकान पर विद्युत मीटर लगाने और सर्वे कराने के एवज में 6 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन के नेतृत्व में टीम ने शिकायत की पुष्टि करते हुए कार्रवाई की योजना बनाई। तय समय पर जैसे ही शिकायतकर्ता ने सागर नाका पुलिस चौकी के सामने आरोपी को पैसे दिए, लोकायुक्त टीम ने उसे रिश्वत की रकम गिनते हुए धरदबोचा।
आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है। लोकायुक्त की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश मानी जा रही है।







