लोकायुक्त की कार्रवाई : पटवारी 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते धराया, नामांतरण आदेश अपडेट करने के एवज में मांग रहा था रिश्वत
जबलपुर, यशभारत। लोकायुक्त ने आज मंगलवार को पटवारी कार्यालय संदीप कॉलोनी बरही, कटनी में कार्रवाई कर 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया पटवारी नामांतरण आदेश कंप्यूटर पर अपडेट करवाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसके बाद टीम ने पूरी योजना बनाकर आरोपी को रंग लगे हुए नोटों के साथ दबोच लिया। जिससे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार लोकायुक्त ने बताया कि दिल राजकिशोर पिता स्वर्गीय राम प्रसाद अग्रवाल 43 वर्ष निवासी स्टेशन रोड मौलाना वार्ड नंबर 10 बरही जिला कटनी ने शिकायत करते हुए बताया था कि क्रय की गई बीचपूरा स्थित जमीन के नामांतरण का आदेश दिनांक 7 नवम्बर 2022 को तहसील कार्यालय बरही से हो चुका था । जिसको कंप्यूटर पर अपडेट करवाने के एवज में पटवारी जय प्रकाश सिंह पिता कोमल सिंह 38 वर्ष पटवारी हल्का नंबर 12 विच पुरा बरही निवासी ग्राम बरण महगवा धनवाही , थाना बरही जिला कटनी द्वारा 5 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत के सत्यापन के बाद टीम ने रिश्वत लेते पटवारी कार्यालय बरही में रंगे हाथों आरोपी को पकड़ लिया। टीम में निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक नरेश कुमार बेहरा व ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रह।