लॉर्डगंज में 14 जुआड़ी गिरफ्तार : 7 हजार रुपए जब्त
जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज में पुलिस ने उखरी रोड पर दबिश देते हुए दरमियानी रात 14 जुआडिय़ों को गिरफ्तार किया है। जिनसे करीब 7 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।
थाना प्रभारी प्रफु ल्ल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली कि उखरी रोड किशन परिसर में जुआरी ताश पत्तों पर जुआ मन्ना खेल रहे हैं। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर तत्काल दबिश दी गई, तो जुआरी पुलिस केा देखकर भागने लगे, घेराबंदी कर पुलिस ने गणेश कुमार निवासी उजारपुरवा , आदित्य जयसवाल निवासी राजीवनगर चेरीताल कोतवाली, अनिल सेन निवासी आगा चौक उजारपुरवा, रवि जयसवाल , नीलेश यादव, अनुराग रैकवार तीनों निवासी गली नम्बर 3 उजारपुरवा, रवि डोंगरे निवासी गली नम्बर 4 उजारपुरवा, सहित 14 जुआरियों को दबोच लिया। जिनसे 7 हजार 620 रूपये जब्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।