जबलपुरमध्य प्रदेश
लार्डगंज में दिन दहाड़े चाकूबाजी: पुरानी रंजिश पर चिंटू करिया ने राजा को घोंपा चाकू
जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा चौक पर आज सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब क्षेत्र में ही रहने वाले एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते दूसरे युवक के ऊपर चाकू से हमला कर दिया गंभीर रूप से घायल युवक को क्षेत्रीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया वही चाकू से वार करने वाला आरोपी फरार हो गया है। लार्डगंज थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि गुप्ता कॉलोनी निवासी चिंटू करिया ने आज सुबह दुर्गा चौक में रहने वाले राजा नामदेव पर पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर दिया। हमले में राजा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।