लक्ष्मीनारायण मंदिर में अखंड रामायण का अदभुत आयोजन रामभक्ति में डूबा हर भक्त

कटनी, यशभारत। अति प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर शेर चौक, कटनी में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमे अनेक भक्त राम की भक्ति में डूबे हुए हैं । मुख्य यजमान हनी-अशोक शिवहरे द्वारा विधिवत पूजन अर्चन के पश्चात हिना-सचिन गुप्ता के साथ पाठ आरंभ किया गया। मंदिर को कलकत्ता के कारीगरों ने बहुत खूबसूरत तरीके से सजाया है ।अखण्ड रामायण के लिए जबलपुर से पंडित आनंद गोस्वामी की मंडली द्वारा संगीतमय रामायण पाठ किया जा रहा है । आचार्य गोकरण जबलपुर के साथ 11 आचार्यों द्वारा वेद-मंत्रोच्चार ने भक्तों को भावमय कर दिया है । अखंड रामायण में अनेक समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और राम नाम की ऊर्जा ग्रहण की । इसी क्रम में गुप्ता समाज के विपिन गुप्ता , राजकुमार नायक,श्रीमती राजकुमार नायक वीरेन्द्र नायक,महेंद्र नायक के साथ सुनील कुदरहा ने भी रामायण पाठ किया। आयोजक सचिन गुप्ता ने बताया कि अखण्ड रामायण 4 मार्च से प्रारम्भ हुई है जो 5 मार्च को सम्पन्न होगी जिसके पश्चात 3 बजे से विशाल भंडारा होगा।आयोजन में शामिल होने और रामायण का लाभ लेने के साथ ही भंडारे में शामिल होने हेतु सचिन गुप्ता, हरिओम शिवहरे,रेखा शिवहरे ,श्रवण शिवहरे,पुरषोत्तम गुप्ता द्वारा सभी से अपील की है ।
