रोड के किनारे और खलिहान से बेंच रहे थे शराब : पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर दो को दबोचा
135 लीटर कच्ची शराब जब्त , 600 लीटर लाहन एवं कच्ची शराब उतारने के उपकरणों को किया गया नष्ट
जबलपुर। अवैध शराब का कारोबार शबाव पर है। जिसकी बानगी थाना चरगवां मेें उस वक्त देखने मिली जब पुलिस ने दो अलग-अलग गांवों से 135 लीटर कच्ची शराब मिली। आरोपी दबंगई से शराब बेंच रहे थे। जिसके चलते पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर, दो आरोपियों को दबोचकर 600 लीटर लाहन नष्ट कर, कार्रवाई को अंजाम दिया।
चरगवां पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बाडीबाड़ा से सेमरा रोड के किनारे एक व्यक्ति 2 कुप्पों में शराब रखकर बेचने हेतु बैठा है । सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी । घेराबंदी कर पकड़े गए युवक गनेश प्रसाद गौड़ उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सेमरा थाना बरगी से 2 कुप्पों में 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की गयी। पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि वह स्वयं शराब बनाकर बिक्री करता था।
खेत में 2 कुप्पों में शराब रखकर बैठा था युवक
इसी प्रकार पुलिस ने ग्राम दलसा पिपरिया में मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर एक युवक को दबोच लिया। जो खेत में 2 कुप्पों में शराब रख कर बैठा था। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी अजय ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी ने बताया कि वह ग्राम दलसा पिपरिया का रहने वाला है। जिसके पास से पुलिस को 75 लीटर कच्ची शराब व आसपास तलाशी ली गई तो 40 कुप्पों में लगभग 600 लीटर लाहन कच्ची शराब उतारने हेतु तैयार किया हुआ छुपा कर रखा मिला। लाहन एवं शराब उतारने के उपकरण नष्ट करते हुए एवं कच्ची शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।