जबलपुरमध्य प्रदेश

रेल कर्मियों को प्रताड़ित करना बंद नहीं किया तो आन्दोलन का स्वरूप उग्र होगा

वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने किया तीनों मंडलों में विरोध प्रदर्शन

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

जबलपुर यशभारत/भारतीय रेल के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चौबीसों घंटो अनवरत कार्य करने वाले रनिंग स्टॉफ (लोको पायलट / ट्रेन मैनेजर) को रेल प्रशासन बेहतर सुविधा देने के बजाय उनका शोषण कर रहा है। संघ के महामंत्री अशोक शर्मा एवं संयुक्त महामंत्री, संघ प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि एनएफआईआर के आह्वान पर रनिंग कर्मचारियों का प्रशासन द्वारा मानसिक प्रताड़ना देने एवं विपरीत परिस्थितियों में करवाये जा रहे कार्य के विरोध में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के तीनो मंडलो कोटा, भोपाल एवं जबलपुर की प्रत्येक कू बुकिंग लॉबी जबलपुर कटनी सागर, सतना, कोटा, गंगापुरसिटी, भोपाल, बीना, इटारसी, गुना के समक्ष प्रचंड विरोध प्रदर्शन व धरना किया गया। जबलपुर लॉबी के समक्ष आयोजित धरना प्रदर्शन में मंडल सचिव डी. पी. अगवाल, संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार, सहायक महामंत्री अवधेश तिवारी, एस.आर बाउरी, आर.ए. सिंह, संतोष त्रिवेणी, वक्ताओ ने रेल प्रशासन को बताया कि यदि समय रहते रेल प्रशासन ने रेल कर्मियों को प्रताड़ित करना बंद नहीं किया तो आगामी दिनो में आन्दोलन का स्वरूप उग्र होता जायेगा ।
यह रहे उपस्थित
संघ के जे.पी. मीना, दीना यादव, कुलदीप परसाई, दीपक केसरी, ओ. पी. चौकसे, हर्ष वर्मा, श्री रोशन यादव एस. के. सिंह, यशवंत कुमार, सुधीर यादव, मनीष चक्रवर्ती, रिकु कुमार, अमित कौरव, शरद, अजय शर्मा सुधीर कुमार, अंकित मालवीया, अरविंद कुमार प्रसन्न गुप्ता शैलेन्द्र साहू, अर्पन यादव, नितिन रघुवंशी, जावेद अखतर, भुनेश्वर प्रसाद चंदन कटिया गौरव कुमार शिशिर श्रीवास्तव, ईश्वर शंकर प्रसाद, पंकज दास, आदि ने रनिंग स्टॉफ की सभी मांगो की मांग है
यह है प्रमुख मांगें
रनिंग कर्मचारियों को मानसिक प्रताड़ना देना बंद करे। लंबी दूरी की मालगाडियों चलाना बंद करो मेल एक्सप्रेस गाड़ियों की क्रू वीट बढ़ाना बंद करो, रनिंग रूम में सुविधाओं का विकास किया जाये रनिंग रूम में भोजन की गुणवत्ता में सुधार किया जाये.मु लो.निरी को लगातार प्रताडित करना बंद करे रनिंग कर्मचारियों को रनिंग रूम में कैदियों की तरह रखना बंद करो, रनिंग कर्मचारियों को मुख्यालय से बाहर 72 घंटे रखना बंद करो, रनिंग कर्मचारियों को ओवर आवर्स ड्यूटी कराना बंद करो जबलपुर मंडल में रिक्त एलपी एवं एलपीपी तथा एएलपी पदो को तुरंत भरो, रनिंग कर्मचारियों को समय परिभत्ता में कटौती बंद करो, आये दिन टीआरओ ड्राइव / निर्देश आने और रनिंग स्टाफ को याद रखने की प्रताड़ना- करना बंद करो,DAR का दुर्पयोग करना बंद करो, SPAD दुर्घटना में शामिल रनिंग कर्मचारियों को शीघ्र पुनः ड्यूटी पर लिया जाये आदि का समाधान के लिए पुरजोर मांग की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu