रेलवे आउटर पर तीसरी आंख से होगी निगरानी, वारदातों को रोकने लगाए जा रहे 18 सीसीटीव्ही कैमरे

कटनी, यशभारत। कटनी रेलवे जंक्शन आउटर पर पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही लूटपाट की घटनाओं के बाद रेलवे पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। इन घटनाओं की रोकथाम के लिए अब तीसरी आंख से पैनी नजर रखी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक करीब डेढ़ दर्जन सीसीटीव्ही कैमरे ऐसे स्पॉट पर लगाए गए हैं, जहां वारदातें घटित हुई है। इसी सिलसिले में कल रविवार को उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर लोकेश मार्को कटनी पहुंचे और खिरहनी, आधार काप, झर्रा टिकुरिया और कटनी साऊथ रेलवे स्टेशन के आउटर पर जीआरपी स्टाफ के साथ निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ट्रेनों में स्टाफ को बदला
बताया जाता है कि कटनी जंक्शन से रवाना होने वाली टै्रनों में अब तक जो स्टाफ तैनात किया जाता था, उसे बदल दिया गया है। उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर लोकेश मार्को ने बताया कि अब इन टे्रनों में नया स्टाफ तैनात किया गया है, जो पूरे समय टे्रनों के अंदर लूटपाट की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चौकस रहेगा।
इनका कहना है
कटनी रेल जंक्शन के खिरहनी, झर्रा टिकुरिया और कटनी साऊथ रेल आउटर पर 18 सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के माध्यम से अब रेल पुलिस चौबीस घंटे निगरानी रख रही है।
लोकेश मार्को,
डीएसपी, रेलवे जबलपुर

