जबलपुरमध्य प्रदेश
रेडक्रास सोसायटी के वेक्सीनेशन कैंप में लगभग 220 से अधिक व्यक्तियों ने लगवाया कोरोना के टीका
वैक्सीन लगवाने वालो को गुलाब देकर किया सम्मानित

जबलपुर – जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव आशीष दीक्षित के नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन में बेथल मिशन स्कूल,न्यू रामनगर, अधारताल में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। सुबह 10 बजे से आयोजित इस शिविर में लगभग 220 से अधिक लोगों को कोरोना की वेक्सीन लगाई गई । शिविर में टीका लगवाने आये सभी व्यक्तियों को मास्क लगाने, फिंजिकल डिस्टेंसिंग बनाये रखने एवं हाथों को बार-बार सेनिटाइज करने की सलाह भी दी गई । इस अवसर में श्रीमती शाइनी जॉन,मेलवीन जॉन,शुभम पटेल(शिब्बू),शुभम शिवहरे,सूजल दाहिया,आनंद तिवारी आदि उपस्थित रहे ।