रिश्तेदार ने प्रेम जाल में फंसाकर किया दुराचार : महिनों से कर रहा था शोषण, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना अंतर्गत एक 30 वर्षीय युवती के साथ दुराचार का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। युवती बरेला थाना क्षेत्र की निवासी है और युवक उसका दूर का रिश्तेदार है। जो फिलहाल मदनमहल के कृपाल चौक में किराए के मकान में रहता था, जहां वह युवती को मिलने के लिए बुलाता था और वही उसके साथ संबंध बनाए। लेकिन जब युवती ने शादी करने का दबाव डाला , तो युवक साफ मुकर गया। रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीडि़ता ने शिकायत दर्ज करवाई है। उसका दूर का रिश्तेदार युवक पहले एक शादी समारोह में मिला था, जहां उसने अपना नंबर दिया और सामान्य बात करने के लिए उसका नंबर ले लिया। दोनों में पहले सामान्य ही बातें हुई और फिर युवक ने धीरे-धीरे उसे प्रेमजाल के झांसे में फंसाया।
किराए के मकान में बुलाकर बनाए संबंध
पीडि़ता ने बताया कि फोन में बात करने के बाद युवक उसे अक्सर घूमने के लिए बुलाता था, लेकिन जब भी वह शादी करने की बात कहती तो वह टाल देता था और अपने माता-पिता से बात करने की बात ही कहता रहता था। इसी बीच उसने किराए के मकान में उससे संबंध बनाए। लेकिन जब पानी सिर के ऊपर से गुजर गया तो उसने शादी करने का दबाव बनाया। जिसके बाद युवक साफ मुकर गया। पीडि़ता ने लाख मिन्नते कीं, लेकिन जब युवक नहीं माना तो पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी की तलाश में जुटी है।