गोटेगांव – नरसिंहपुरl जिले के गोटेगांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मुरलीधर वार्ड नया बस स्टैंड पानी टंकी के पास एक मारुति वैन एंबुलेंस ने राह चलती महिला और मवेशी को रौंद दिया। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन जैसे ही हादसे का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस ने मीनाबाई ठाकुर नामक महिला को टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। पहले उनका इलाज गोटेगांव के निजी अस्पताल में किया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें जबलपुर रेफर किया गया है।
गोटेगांव एसडीओपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि एंबुलेंस चालक पर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। वाहन सचिन सिलावट नामक व्यक्ति की बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि भले ही परिजनों ने शिकायत न की हो, लेकिन वीडियो के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Back to top button