जबलपुरमध्य प्रदेश
राहुल बजाज को अंतिम विदाई:शाम पांच बजे पुणे में होगा अंतिम संस्कार, श्रद्धांजलि देने शरद पवार और आदित्य ठाकरे पहुंचे
बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का शनिवार को पुणे में निधन हो गया। वे 83 साल के थे। बजाज लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। वे पिछले एक महीने से पुणे के रूबी क्लिनिक अस्पताल में भर्ती थे। पूरी रात पार्थिव शरीर को हॉस्पिटल में रखने के बाद रविवार सुबह उसे पिंपरी चिंचवाड़ के आकुर्डी स्थित बजाज कंपनी में लाया गया है। यहां हजारों की संख्या में लोग और कंपनी में कम करने वाले वर्कर्स उनके अंतिम दर्शन के लिए आ रहे हैं।