
विदेश में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दिए बयानों पर बवाल जारी है। सत्ता पक्ष ने संसद में हंगामा करते हुए मांग की है कि राहुल गांधी संसद और देश से माफी मांगे। ताजा खबर यह है कि बीती रात विदेश से लौटने के बाद राहुल गांधी गुरुवार दोपहर संसद पहुंचे। राहुल ने अपनी सफाई में कहा है कि उन्होंने देश के खिलाफ कुछ नहीं बोला है। राहुल ने साफ किया कि यदि लोकसभा स्पीकर उन्हें अनुमति देंगे तो वो सदन में जरूर इस पर अपनी बात रखेंगे। इस बीच, संसद में गुरुवार को भी हंगामा हुआ। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार संसद नहीं चलने दे रही है। मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मंत्री ही हंगामा कर रहे हैं।