रास्ता ना बताने पर युवक पर चाकू से किया हमला : बाइक सवार 3 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। पनागर के उमरिया में रास्ता ना बताने पर एक युवक को तीन बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने चाकू से प्राणघातक हमला कर, मौके से फरार हो गया। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि तीनों ने उससे रास्ता पूछा था, लेकिन उसे नहीं मालूम था। इसी बात पर तीनों ने हमला कर दिया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सौरभ रजक 21 वर्ष निवासी ग्राम पठरा उमरिया ने पुलिस को बताया कि वह ड्रायवरी करता है । देर रात वह जबलपुर से काम कर अपनी बाइक से घर वापस जा रहा था तभी उमरिया पठरा रेल्वे फ ाटक के पास उसे तीन अज्ञात युवक मिले और ग्राम बडख़ेरा जाने का रास्ता पूछा, तो उसने तेज आवाज में कहा कि उसे नहीं मालूम। इस बात पर तीनों आक्रोशित हो गए और गाली गलौज करने लगे । उनमें से एक लड़के ने बाइक से उतरकर चाकू से हमलाकर दिया। उसी दौरान उसका वीवो कम्पनी का मोबाइल रास्ते मे गिर गया । तीनों युवक बाइक से फरार हो गये।