राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा में उत्साह से शामिल हुए बच्चे, 115 केंद्रों में हुआ नेशनल एसेसमेंट सर्वे परीक्षा का आयोजन

कटनी, यशभारत। नेशनल एसेसमेंट सर्वे नैस के तहत नैस परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण की परीक्षा का आयोजन आज 4 दिसंबर को किया गया। जिले के 115 परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें कक्षा तीसरी, छठवी और कक्षा नवमी 3 हजार से अधिक बच्चे शामिल हुए।
जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक डीपीसी के के डहेरिया ने बताया कि छात्रों की शैक्षिक योग्यता का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न स्कूलों में परीक्षा आयोजित की गई। जिले के सभी चयनित स्कूलों में सुबह 9 बजे से परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा के परिणामों को राष्ट्रीय डेटा सिस्टम में शामिल किया जाएगा, जिससे नीति निर्माताओं को शिक्षा में सुधार के लिए आवश्यक सुझाव मिल सकें। सहायक जिला स्रोत समन्वयक सुवरण सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में छात्रों की पढ़ाई के विभिन्न पहलुओं का विश्लेषण किया जा रहा है, ताकि शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। इसमें भाषा, गणित, पर्यावरण अध्ययन का टेस्ट होगा। दिल्ली से पहुंचे आब्जर्वरों की निगरानी में यह परीक्षा आयोजित की गई।
