रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी बमकांड : केंटीन और हॉस्टल के छात्रों के बीच पुराना विवाद आया सामने, संदेहियों से सख्ती से पूछताछ कर रही पुलिस
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी की केंटीन में बुधवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक में सवार दो लड़कों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक के बाद एक दो बम फैंके, दो में से एक बम फ ट गया जिससे की केंटीन में बैठे छात्रों में दहशत फैल गई थी। पूरा मामला कैंटीन और हॉस्टल के पुराने विवाद से जुड़ा हुआ है। पुलिस के हाथ फुटेज लगी है। प्रारंभिक जांच में यह अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि अभी तक छात्रों के बीच मारपीटी होती थी, लेकिन छात्र बमबाजी कर दहशत फैलाए यह पहला मामला है। लिहाजा पुलिस पुराने आरोपियों की कुंडली खंगाल कर, संदेहियों को हिरासत में ले रही है। जिनसे पूछताछ जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी रमेश कौरव मौके पर पहुंचे और केंटीन में बैठे छात्रों से जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया की रानी दुर्गावती विश्विधालय की केंटीन में कुछ छात्र बैठे हुए थे उसी समय मुंह पर कपड़ा बांधकर बाइक में सवार होकर आए और एक के बाद एक दो बम फैंके। बम फटने की आवाज से आसपास दहशत मच गई। पुलिस के मुताबिक आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है।