रात भर चली कांबिंग गश्त, दूसरे दिन चोरों की सलामी,सूने मकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने दिया वारदातों को अंजाम
कटनी, यशभारत। शनिवार की रात कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस द्वारा की गई धरपकड़ के बाद रविवार की रात अज्ञात चोरों ने की शहर के दो थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर लाखों रूपए का माल पार कर दिया। सूने मकानों में चोरों ने बड़े इम्मीनान के साथ चोरी की वारदातों को अंजाम दिया और फरार हो गए। कुठला थाना क्षेत्र मेंं जहां चोरों ने एक लाख 90 हजार रूपए का मसरूका साफ कर दिया तो वहीं रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मकान मं 25 हजार रूपए की चोरी हो गई। पुलिस ने दोनों वारदातों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ठंड का मौसम आते ही एक बार फिर शहर में चोर सक्रिय हो गए हैं। बाइक चोरी की घटनाओं के बाद अब चोर सूने मकानों को निशाना बना रहे हैं। शादियों का सीजन होने के कारण लोग अपने घरों में ताला लगाकर जाते हैं और वापस आते हैं तो घर साफ मिलता है। ऐसी ही दो घटनाओं में चोरों ने वारदातों को अंजाम देते हुए पुलिस के सामने चुनौती पेश की है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत साईं मंदिर के पीछे रहने वाले लालता प्रसाद यादव पिता रामलाल यादव के मकान में विगत 24 नवंबर की रात ताला लगा हुआ था। वे परिवार सहित कहीं बाहर गए हुए थे, इसी दौरान मौके का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने सूने मकान का ताला तोडक़र वारदात को अंजाम दिया। बताया जाता है कि रात्रि 11 बजे से सुबह 7 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने ताला तोडक़र मकान के अंदर से एक मोबाइल, एक मंगलसूत्र, तीन पेंडल सोने के, दो जोड़ी पायल, एक चेन, चांदी की दो बिछिया, दो बच्चों की चांदी की चूड़ी, एक सोने की अंगूठी, चांदी के सिक्के नगद मिलाकर लगभग एक लाख 90 हजार रूपए सामान पार कर दिया। परिवार के लोग जब दूसरे दिन वापस आए तब उन्हें इस वारदात का पता लगा। उन्होंने कुठला थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों ने धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
लखेरा में मकान का ताला तोडक़र चोरी
इसी तरह चोरी की एक अन्य वारदात रंगनाथनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दानव बाबा के बाजू से लखेरा में घटित हुई, जहां अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान में धावा बोल दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दानव बाबा के बाजू से लखेरा निवासी दीप कुमार पिता गुलजार सिंह के सूने मकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने सोने का मंगलसूत्र, चांदी के सिक्के व नगदी कुल मिलाकर 25 हजार का सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने धारा 331(4) 305 (ए) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
सेन्ट्रल बैंक के सामने से बाइक ले गए चोर
कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बाइक चोरी का मामला सामने आया है। सेन्ट्रल बैंक के बगल के सामने वाली गली पन्ना मोड़ में सत्यनारायण कुशवाहा निवासी बड़ागांव की अज्ञात बदमाश ने बाइक क्रमांक एमपी 21 जेडसी 5531 पार कर दी है। शिकायत पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।