राज्य मंत्री दिलीप जैसवाल ने जैन युवक युवती परिचय पत्रिका का किया विमोचन : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से हजारों की संख्या में पहुंचे लोग

कोतमाl नगर में ऋषभ चंदेरिया की अगुवाई में भारतवर्षीय गोलापूर्व जैन महासभा के द्वारा दिगंबर जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन करवाया गया, जिसमें मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के अनेक शहरों से हजारों की संख्या में जैन समाज के लोग पहुंचे। जिनके रुकने और भोजन की बहुत ही शानदार व्यवस्था की गई l
युवक युवती परिचय पत्रिका का उद्देश्य
अखिल भारतवर्षीय कोल्हापुर महासभा के द्वारा 20वां परिचय सम्मेलन कराया जा रहा है जिसमें वैवाहिक पत्रिका का विमोचन मध्य प्रदेश शासन के लघु एवं कुटीर उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल के द्वारा किया गया, पत्रिका का मूल उद्देश्य पूरे भारत वर्ष में जितने भी जैन युवक, युवती विवाह योग्य है उनकी जानकारी पत्रिका के माध्यम से सभी को सरलता से मिल सके, परिवार अपने बच्चे और बच्चियों के लिए सुयोग्य वर एवम वधू की तलाश कर सके इस पत्रिका में युवक युवती के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध होती है उनकी योग्यता का विवरण, रिश्तेदारों का विवरण, मोबाईल नम्बर एवम अन्य आवश्यक जानकारियां, जो सरलता से वैवाहिक पत्रिका के माध्यम से प्राप्त हो जाती है।
रामलाल रौतेल एवम उमरिया कलेक्टर भी हुए शामिल
जैन समाज के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल, उमरिया कलेक्टर धरनेंद्र जैन, नपा अध्यक्ष अजय सराफ, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी, पुष्पेंद्र जैन, प्रभात मिश्रा, हनुमान गर्ग, रोशन वारसी सुनील गौतम, मुनेश्वर पांडे , पत्रकार गण भी शामिल हुए।
चेतना सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए संपन्न
अखिल भारतीय गोलापूर्व महासभा के द्वारा प्रतिवर्ष जैन समाज के प्रतिभावान बच्चों को पुरुस्कृत किया जाता है महासभा की समाज सेवी संस्था चेतना संगठन के निर्देशक विनोद जैन के द्वारा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के भी प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया। पाठशाला के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा भी शानदार मंचीय कार्यक्रम किया गया एवं महिला मंडल के द्वारा मंगलाचरण कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की गई।
इनकी रही महत्त्वपूर्ण भूमिका
दो दिवसीय कार्यक्रम की सफलता में मुख्य भूमिका रही है ऋषभ चंदेरिया, राजेंद्र चंदेरिया, वीरेंद्र जैन सत्कार, राजेश जैन, पदम चंद जैन, अनिल जैन, किशोर चंद्र जैन, संतोष जैन शुभम, नत्थूलाल जैन, संजय कुमार जैन ,पुष्पेंद्र जैन, सुनील जैन, सचेंद्र जैन,अशोक जैन अजीत जैन, संतोष जैन, राजकुमार जैन, विनोद जैन, मनोज जैन, पवन जैन, कैलाश जैन महेंद्र जैन, जयंत जैन, अजय कुमार जैन, राजेश कुमार जैन, धीरेंद्र जैन, पुष्पेंद्र जैन, राहुल जैन, सुधीर जैन, कृष्ण कुमार जैन प्रवीण कुमार जैन, योगेंद्र जैन नीरव जैन, अनुज जैन मिंटू, आशीष जैन , संपूर्ण कोतमा एवम जैतहरी जैन समाज।