कटनीमध्य प्रदेश

राज्य आपदा प्रबंधन की टीम कटनी पहुचीं, बड़े नाले और नालियां चोक होने से भरा पानी, निकासी के बदतर इंतजामों ने बिगाड़े हालात,

कटनी। एसडीएम प्रदीप मिश्र ने दूरभाष पर बताया कि कलेक्टर दिलीप यादव के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए है। प्रशासन की टीम व जिला पुलिस बल शहर व ग्रामीण इलाकों के निचले स्थलों पर फील्ड पर है। कई निचले इलाके में पानी भरने की सूचना मिली है। साईपुरम कालोनी में है इधर से लोगो को शिप्ट करने की कार्यवाही भी की जा रही है। खरहनी दुर्गा चौक, तिलक कालेज के पास गटागट फैक्टरी मार्ग में भी ज्यादा पानी भरने की सूचना है। नगर निगम टीम को उधर भेजा गया है ।
दयाशंकर शास्त्री गली में कुछ घरो में पानी भरा है। निगम टीम के द्वारा उधर व्यवस्थाएं जुटाई जा रही है।
एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने सभी से अपील करते हुए कहा है धैर्य रखें जिला प्रशासन हर संभव मदद को तैयार खड़ा है। हम सभी फील्ड पर सभी एकदूसरे का सहयोग करें अफ़वाहों से दूर रहे ।
किसी भी अप्रिय स्थिति में कंट्रोल रूम —07622 220071
या सीधे मुझे फोन करें।

नाले बंद होने से भरा पानी

रेलवे ने भी कई जगह नाले बन्द कर रखे हैं इसकी वजह से भी पानी भर रहा हैं। इधर शिवाजी नगर बघेली हार का पानी कुठला में तवाही मचा रहा हैं। इधर कोहरी नदी के पास निर्माणधीन ट्रीटमेंट प्लांट वालों ने नाला बन्द कर दिया हैं जिसकी वजह से पानी घरो में घुस चुका हैं। कल ही यशभारत ने निगम को इस खबर से अवगत कराया था । ट्रीटमेंट प्लांट द्वारा बन किया गया नाला तुरन्त खोला जावे । अन्यथा स्थिति गंभीर होगी। सरला नगर में पानी भरने की खबरे आ आई है इधय मोके पर कोई भी निगम अधिकारी नही पहुचा।

इधर सूर्या होटल शिवाजी नगर में मुख्य सड़क में चार से पांच फुट पानी बह रहा है बघेली हार का पूरा पानी शहर की मुख्य सड़क में आ रहा जिससे सड़क पर लबालब पानी भरा है।Screenshot 20240804 014123 WhatsApp 2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button