राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा एवं पंजाब से राजसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा के साथ जबलपुर लौटी यूक्र्रेन में फंसी छात्राएं तो खुशी से झूम उठा पूरा परिवार
जबलपुर, यशभारत। राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा एवं पंजाब से राजसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा के साथ जबलपुर की तीन छात्राएं यूक्रेन से लौटी।जबलपुर निवासी कुमारी ओसीन फातिमा अंसारी इशिता ठाकुर रिया पाठक जो यूक्रेन में तालीम हासिल करने गई हुई थी यूक्रेल और रूस के बीच चल रहे युद्ध के दौरान कई दिनों से फंसी हुई थी जबलपुर में मां बाप का रो रो के बुरा हाल था । राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा से संपर्क किया गया। श्री तंखा ने भारत सरकार के उड्डयन मंत्री ज्योति राजे सिंधिया से संपर्क कर और आज बच्चियों को साथ लेकर श्री तंखा जबलपुर फ्लाइट से साथ लेकर आए । जैसे ही आज फ्लाइट जबलपुर पहुंची पूरे परिवार खुशी में झूम उठे । आज डुमना एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एयरपोर्ट पहुंचकर अपने शहर के बच्चों का फूल मालाओं और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर नेता प्रतिपक्ष राजेश सोनकर अरुण पवार गुड्डू नबी मुन्ना सेन याकूब अंसारी राजू अयाज आदि ने राजसभा सांसद का आभार प्रकट किया।