राजघाट हाईवे में कमर से गुजर गया ट्रक : युवक की दर्दनाक मौत, साथी युवक घायल

जबलपुर, यशभारत। कटंगी के पौड़ी राजघाट हाईवे में देर रात बाइक सवारों को बेकाबू ट्रक ने बीच रास्ते कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार वाहन समेत रोड से दस फिट दूर जा गिरे। बाइक सवार की कमर से ट्रक गुजरने के बाद मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया तो वहीं साथी युवक का इलाज जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को राजकुमार सिंह लोधी 35 वर्ष निवासी ग्राम मझगवंा पोंड़ी ने बताया कि भाई धन सिंह उर्फ महुरा लोधी 32 वर्ष अपनी बाईक से छोटे भाई वीरेन्द्र सिंह के साथ सब्जी लेने कटंगी गया था, दोनों कटंगी से बजार करके घर वापस आ रहे थे । तभी देर रात पौड़ी राजघाट हाईवे में जबलपुर की तरफ से आ रहे अज्ञात ट्रक चालक ने भाई धनसिंह की बाइक में टक्कर मार दी। घटना स्थल पर ही धनसिंह की मौत हो गयी है छोटे भाई वीरेन्द्र सिंह लोधी को उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जो प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस आ गया हैै।