रांझी हत्या का खुलासा : समलैंगिक संबंध बनाता था मृतक ;वीडियो वायरल कर देने की देता था धमकी
चंद घंटों में पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

जबलपुर यश भारत | रांझी थाना अंतर्गत जघन्य हत्या से पर्दा उठाते हुए पुलिस ने चंद घंटों में ही मृतक के दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है| मृतक अपने दोस्त से समलैंगिक संबंध बनाता था और वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर बदनाम करने की धमकी दे रहा था जिसके बाद ही आरोपी दोस्त ने अपने साथी के साथ मिलकर युवक के सिर में पत्थर पटक कर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया और पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए मृतक का पर्स और बाइक मंदिर के पीछे छुपा दिया |लेकिन पुलिस ने जैसे ही दोनों आरोपियों को अभिरक्षा मैं लेकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है|
जानकारी अनुसार थाना रांझी में आज सुवह शारदा नगर पार्क में एक व्यक्ति के शव पडे़ होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को पड़ताल के दौरान करन सिंह ठाकुर उम्र 38 वर्ष निवासी रामनगर रांझी ने बताया कि वह शारदा नगर पार्क के बाहर बन रही पानी की टंकी में चोकीदारी करता है प्रतिदिन की तरह रात में पानी की टंकी के पास अपनी टपरिया में चौकीदारी की डियूटी में था डियूटी के दौरान उसने पार्क के गेट के अंदर देखा कि पार्क में ऊपर जाने वाले पत्थरीली रोड पर एक व्यक्ति पड़ा था वह गेट के अंदर गया और पास जाकर देखा एक व्यक्ति चित अवस्था में मृत पड़ा था। मृतक के सिर में गम्भीर चोटें थी, पास ही खून लगे 2 पत्थर भी पडे मिले। पड़ताल के दौरान मृतक की शिनाख्त देवी बेन उम्र 30 वर्ष निवासी बंगला न. 2 के सामने सर्वेन्ट क्वाटर सीओडी गोकलपुर के रूप में हुई ।
वरिष्ठ अधिकारियों एवं सूचना पर पहुंची एफ.एस.एल. की डाक्टर नीता जैन की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये, अज्ञात आरोपी द्वारा सिर मे पत्थर पटक कर हत्या करना पाये जाने पर अपराध ंपजीबद्ध कर विवेचना मे ंलिया गया।
– गठित की गई टीम
पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा आरोपी की पतासाजी के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार अग्रवाल, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी एम.पी. प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रांझी विजय सिंह परस्ते के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
– आरोपियों को दबोचा तो खुल गया राज
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गठित टीम को पतासाजी के दौरान पता चला कि मृतक देवी बेन रात लगभग 8-15 बजे शांति नगर रांझी निवासी विनोद रजक एवं शुभम पटेल के साथ मे शारदा नगर पार्क के पास देखा गया था, संदेही विनोद रजक उर्फ शेरा उम्र 48 वर्ष एवं शुभम पटेल उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी शांति नगर रांझी को सरगर्मी से तलाश कर सघन पूछताछ की गयी |
– वन गए थे शारीरिक संबंध
पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी विनोद रजक उर्फ शेरा ने बताया कि वह पहले देवी बेन के मोहल्ले मे रहता था जहां दोनो के बीच समलैंगिक सम्बंध हो गये थे, देवी बेन अक्सर उसके साथ सम्बंध बनाता था, एक-दो बार देवी बेन ने सम्बंध बनाते वक्त मोबाईल से वीडियो बना लिया था और अक्सर उसके साथ वीडियो को मोहल्ले में दिखाकर बदनाम करने की धमकी देकर सम्बंध बनाने लगा, यह बात उसे नागवार लगने लगी थी, उसने आप बीती पडोस मे रहने वाले शुभम पटेल से जो उसका दोस्त है को बतायी एवं देवी बेन को जान से खत्म करने का प्लान बनाया तो शुभम पटेल राजी हो गया।
– ऐसी बनाई योजना
योजना के अनुसार शाम को वह शुभम पटेल के साथ मैमोरी तिराहा शराब दुकान से शराब खरीद कर शारदा नगर पार्क पहुंचा जहॉ देवी बेन को भी शराब पीने के लिये बुलाया तो देवी बेन आ गया, तीनों ने बैठकर शराब पी तथा रात्रि लगभग 10 बजे जब देवी बेन जाने लगा तो उसने एवं शुभम ने हाथ घूसों से मारपीट की, देवी बेन रोड पर गिर पड़ा तो उसने एवं शुभम ने पास ही पडे़ 1-1 पत्थर उठाकर देवी बेन के सिर पर पटक दिया, जिससे कुछ ही देर मे देवी बेन की मृत्यु हो गयी, देवी बेन का पर्स , मोबाईल एंव मोटर सायकिल ले जाकर महा लक्ष्मी मंदिर के पास छिपा दिया। विनोद रजक एवं शुभम पटेल की निशादेही पर मोटर सायकिल पर्स एवं मोबाईल जप्त करते हुये दोनो को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार मान्नीय न्यायालय के समक्ष कल 30- जनवरी-22 को पेश किया जायेगा।