जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में 70 हजार की बाइक चोरी : कानपुर गया था पीडि़त, एफआईआर दर्ज
जबलपुर, यशभारत। रंाझी की व्हीएफजे स्टेट से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। जिस वक्त यह घटना हुई पीडि़त अपने घर कानपुर गया हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि पुष्पेन्द्र कुमार यादव 28 वर्ष निवासी व्हीएफजे स्टेट रांझी ने शिकायत देते हुए बताया कि व्हीएफ जे में नौकरी करता है । उसका दोस्त वीरेन्द्र कुमार क्वाटर नम्बर 2308 ए न्यू टाईप 2 व्हीएफजे में रहता है जो अपने घर कानपुर गया हुआ है आज सुवह लगभग 7 बजे वीरेन्द्र कुमार ने उसे मोबाइल पर जानकारी दी किे घर में चोरी हो गयी है तो उसने जाकर देखा वीरेन्द्र के घर के अंदर खड़ी टीव्हीएस राईडर बाईक क्रमांक एमपी 20 जेड ए 2971 एवं बाईक की चाबी , इंशोरेंस के कागज कीमती लगभग 70 हजार रूपये के कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।