रांझी में बमबाजी: 12 वीं पढ़ रहे छात्र के घर में बदमाशों ने फेंके बम, पूरी रात नहीं सोया परिवार

जबलपुर, यशभारत। रांझी में दरमियानी रात चार बदमाशों से एक नाबालिग के घर पर एक के बाद एक, दनादन बम पटक कर दहशत फैलाने की कोशिश की। बमकांड के बाद क्षेत्र में सनसनी है तो वहीं परिजन अभी भी धमकों के आवाज के बाद कांप रहे है। पूरा मामला रैदास मंदिर के पास का है। जहां रात को ही नाबालिग से बमबाजों का विवाद हुआ था, जिसके बाद दबंगों ने बदला लेने के लिए इस पूरी घटना को अंजाम दिया। पीडि़त कि शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि दीपक चौधरी 16 वर्ष निवासी रैदास मंदिर के पास ने बताया कि वह कक्षा 12 वीं में पढ़ाई करता है रात को अमन मिश्रा, हैली पॉल , विशाल पैंडा और अभी रजक से उसका विवाद हुआ था । उसी बात को लेकर रात लगभग 2.30 बजे वह अपने परिवार के साथ सो रहा था। तभी आंगन में दरवाजे के पास बम फू टने की आवाज आयी तो वह और उसके पिता विजय चौधरी व अन्य परिजन जाग गये। बाहर निकलकर देखा तो आंगन में धुंआ छाया हुआ था। आंगन के गेट के पास हैली पॉल, विशाल पैंडा एवं अमन मिश्रा तथा अन्य लोग खड़े थे। उसे देखकर सभी भाग गये उसने चैक किया तो उसके घर की दीवार पर, छत में, आंगन में तथा पड़ोसी मनबहादुर थापा के यहंा बम फू टे थे, आंगन के पास 2 फ टे हुये बम के टुकड़े एवं 2 साबूत बम पड़े मिले।